यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे वीरेंदर सहवाग ने एक चौंकाने वाला कारण बताया

यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया (Photo Credit - IPLT20)
यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी जायसवाल को टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी थी और इससे उन्हें काफी दुख हुआ होगा कि रिटेन किए जाने के बावजूद कोई दूसरा प्लेयर उनकी जगह खेल रहा है। जब किसी प्लेयर के दिल पर कोई बात लगती है तो वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करता है।

यशस्वी जायसवाल ने कई मैचों के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी की और उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। यशस्वी ने सिर्फ 41 गेंद पर 68 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने एक छोर से पारी को संभाले रखा।

यशस्वी जायसवाल को बात दिल पर लग गई थी - वीरेंदर सहवाग

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ऐसा होता है जब आपके दिल पर कोई बात लगती है तो आप जरूर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने जरूर ये सोचा होगा कि मैं प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह कैसे गंवा सकता हूं। मुझे रिटेन किया गया था लेकिन कोई दूसरा मेरी जगह पर खेल रहा है। जब कोई खिलाड़ी दुखी होता है तो उससे वापसी के बाद बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कीजिए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को तीन विकेट खोकर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने एक महीने के बाद वापसी करते हुए बेहतरीन पारी खेली।

Quick Links