आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से बड़ी पारी देखने का इंतजार सभी को लम्बे समस्य से है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को शतक लगाए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी को उम्मीद थी कि कोहली आरसीबी के लिए कुछ धमाकेदार पारियां खेलते नजर आएंगे लेकिन अभी तक उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं बनाया है। कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अहम सलाह दी है।
आईपीएल 2022 में कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 41* (29) रन की पारी खेली थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाये थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हुए।
हालिया समय में विराट कोहली अपनी पारी की शुरुआत में अच्छे दिखते हैं लेकिन कुछ देर बाद वह किसी न किसी तरह आउट हो जाते हैं। कोहली के लगातार आउट हो जाते हैं।। इसी वजह से वसीम अकरम ने कोहली को अपना स्टान्स बदलने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें सीधे बल्ले से खेलने को कहा है ताकि उन्हें बाएं हाथ के गेंदबाजों की इनस्विंगर के सामने परेशानी का ना सामना करना पड़े।
विराट कोहली को शुरुआत में ओपन स्टान्स के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए - वसीम अकरम
VUSport Streaming के यूट्यूब चैनल पर अकरम ने कहा,
मुझे लगता है कि कोहली को शुरुआत में ओपन स्टान्स के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए, केवल पहले कुछ ओवरों के लिए आने वाली डिलीवरी के प्रभाव को कम करने के लिए। इससे इनस्विंगिंग डिलीवरी उनके पैड्स से नहीं टकराएगी। वह इस स्टान्स के साथ सीधे खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि यह चीज विराट को जल्दी करनी चाहिए अगर उन्हें लगता है कि वह बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा,
अगर कोहली जैसा खिलाड़ी पहले दो ओवरों में बच जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि उसे रोकना आसान होगा
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और उनके नाम इस लीग में सर्वाधिक रन भी दर्ज है। उम्मीद है कि वह जल्द ही लय में लौटें और अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करें।