विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की किस्मत इस आईपीएल सीजन (IPL) उतनी अच्छी नहीं रही है। जाफर के मुताबिक कोहली को अब खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
विराट कोहली का बल्ला इस आईपीएल सीजन अभी तक खामोश ही रहा है। इस सीजन अभी तक सात पारियों में उन्होंने केवल दो ही बार 15 से ज्यादा रन बनाए हैं। बाकी पांच पारियों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तो वो गोल्डन डक का शिकार हो गए। आईपीएल के पिछले पांच सालों में वो पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।
विराट कोहली को खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए - वसीम जाफर
विराट कोहली के इस खराब प्रदर्शन को लेकर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट में अभी तक किस्मत विराट कोहली के साथ नहीं रही है। हालांकि आप केवल मिडिल ऑर्डर पर ही डिपेंड नहीं रह सकते हैं। कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जब एक बार वो 50-60 रन क्रॉस कर लेंगे तो आप देखेंगे कि वो लगातार उतने रन बनाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि वो फॉर्म में वापसी करेंगे और काफी रन बनाएंगे।
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान केविन पीटरसन ने भी विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। पीटरसन के मुताबिक विराट कोहली को इतना संघर्ष करते हुए उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। उनके मुताबिक पिछले कुछ सालों से बबल और क्वांरटीन की समस्या रही है। हर किसी को इसका सामना करना पड़ा है। लेकिन मैंने उनको इतना स्ट्रगल करते हुए कभी नहीं देखा है।