राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2022 (IPL) के पर्पल कैप के लिए वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के साथ कंपटीशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हसरंगा और चहल इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में हैं लेकिन चहल का कहना है कि उनका वनिंदू हसरंगा के साथ कोई भी कंपटीशन नहीं है।
युजवेंद्र चहल इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट अभी तक लिए हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं दूसरी तरफ वनिंदू हसरंगा भी ठीक उनके पीछे हैं। उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं। दोनों ही प्लेयर्स के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है।
हसरंगा के साथ मेरा कोई कंपटीशन नहीं है - युजवेंद्र चहल
हालांकि चहल ने हसरंगा के साथ किसी भी तरह के कंपटीशन से इंकार किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा "हसरंगा जो भी कर रहे हैं मैं उनके लिए काफी खुश हूं क्योंकि वो मेरे लिए भाई की तरह हैं। अगर वो या कुलदीप विकेट लेते हैं तो मुझे काफी खुशी होती है।"
आपको बता दें कि इससे पहले वनिंदू हसरंगा ने भी चहल को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि चहल के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वो उनका काफी सम्मान करते हैं।
आरसीबी के बोल्ड डायरीज में बातचीत के दौरान हसरंगा ने चहल को लेकर कहा था कि मैंने पिछले साल आधे सीजन तक युजवेंद्र चहल के साथ खेला था, इसलिए हम दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं। मैं उनकी गेंदबाजी का काफी सम्मान करता हूं और वो मेरा करते हैं।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वनिंदू हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपए की मोटी राशि में खरीदा था और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरे हैं।