आईपीएल (IPL) 2023 से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का संभावित रूप से बाहर होना दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका है।
पंत और अय्यर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के कप्तान हैं और दोनों फ्रेंचाइजी के लिए प्रमुख खिलाड़ी भी माने जाते हैं। पंत पहले ही एक्सीडेंट में आई चोटों की वजह से बाहर हो गए थे और उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है लेकिन पीठ दर्द के दोबारा उभरने के बाद श्रेयस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। अभी स्पष्ट नहीं है कि अय्यर पूरा सीजन मिस करेंगे या सिर्फ शुरूआती कुछ मैच।
श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद टेस्ट के दौरान पीठ दर्द की शिकायत हुई और फिर वह उस मैच में दोबारा बल्लेबाजी के लिये नहीं आये। वहीं 17 मार्च से होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत और अय्यर का बाहर उनकी फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा झटका है और उनको रिप्लेस करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,
श्रेयस अय्यर एक मुद्दा है क्योंकि उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान हैं। उन्हें पीठ में ऐंठन है और उन्होंने काफी क्रिकेट मिस किया है। आईपीएल खेलने में भी संशय है। अगर ऋषभ पंत दिल्ली के लिए नहीं हैं और श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए नहीं हैं तो ये बड़े झटके हैं। मैं आपको बताता हूं क्यों। पूरी दुनिया में ऋषभ पंत जैसा एक ही खिलाड़ी है और आपको श्रेयस अय्यर जैसा भारतीय बल्लेबाज भी नहीं मिलने वाला है।
श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर केकेआर को रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल होगा - आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर होते हैं तो फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनकी रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल होने वाला है। चोपड़ा ने कहा,
अगर हम श्रेयस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आपके पास नितीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर हैं, लेकिन आपको टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज कहां से मिलेंगे? यह एक बड़ी चिंता का विषय होने जा रहा है। उन्हें अपना गेम प्लान बदलना पड़ सकता है और सुनील नारेन से ओपनिंग करानी पड़ सकती है। कप्तानी कौन करेगा? यह एक और प्रश्न होगा। इसलिए केकेआर के सामने काफी सवाल आ सकते हैं अगर अय्यर आईपीएल में कुछ मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।