कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मैच में विराट कोहली ने एक मिलेनियर की तरह बैटिंग की है और उनकी बल्लेबाजी काफी लाजवाब रही है।
विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंद पर 6 चौके की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और आरसीबी के हार की प्रमुख वजह भी यही रही।
ऐसा लग रहा था विराट कोहली अकेले मैच जिता देंगे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के इस बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। मैच के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा "विराट कोहली का यहां पर खासतौर पर जिक्र करना जरूरी है। उन्होंने मिलेनियर की तरह बल्लेबाजी की। ये विंटेज विराट कोहली की तरह है। भले ही उन्होंने छक्का नहीं लगाया लेकिन वो काफी खूबसूरत बल्लेबाजी कर रहे थे। जब वो बैटिंग कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी मिशन पर हैं और अकेले मैच को जिता देंगे। हालांकि 200 रन अकेले नहीं बनते हैं।"
आपको बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह से टीम को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए दिक्कत ये रही कि विराट कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही वजह रही कि चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड पर भी टीम इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।