IPL 2023 : "संजू सैमसन का बल्ला चलना चाहिए" - RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को लेकर आई प्रतिक्रिया 

संजू सैमसन ने पिछले चार मैचों में सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है
संजू सैमसन ने पिछले चार मैचों में सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है

IPL 2023 में आज दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच होना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उनका बल्ला जरूर चलना चाहिए।

आरसीबी और आरआर के बीच मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। राजस्थान टीम छह मैचों में चार के बाद आठ अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं आरसीबी छह मैचों में तीन जीत और इतनी ही हार के बाद छह अंक के साथ छठे स्थान पर है।

संजू सैमसन ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन की शुरुआत अच्छे से की थी लेकिन पिछली चार पारियों में वह एक बार ही दो अंकों का स्कोर हासिल कर पाए हैं और दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। ऐसे में इस मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि संजू सैमसन और जोस बटलर को आज रन बनाने चाहिए। उन्होंने कहा,

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम (आरआर) अच्छी है। संजू सैमसन के बल्ले से रन आने चाहिए। यह छोटा मैदान है और उन्हें इस मैदान पर अच्छा खेलना चाहिए। यह पिच बटलर को भी काफी रास आनी चाहिए। उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन अच्छी गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज तंग कर सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल को हो सकती है मोहम्मद सिराज के सामने समस्या

पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को मोहम्मद सिराज के सामने मुश्किल हो सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने में टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने जबरदस्त खेल दिखाया है। चोपड़ा ने कहा,

सिराज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल भले ही थोड़े खतरे में हों क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन पिच काफी अच्छी है, और वह पिछले मैच में रन बनाकर आ रहे हैं। अगर आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो शिमरोन हेटमायर एक बीस्ट की तरह हो जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar