IPL 2023 - रविचंद्रन अश्विन से ओपन कराने के फैसले पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन ने ओपन किया
यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन ने ओपन किया

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) से ओपन ना कराकर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) से ओपन कराया और उनके इस फैसले से आकाश चोपड़ा खुश नहीं हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वो राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले से हैरान थे।

दरअसल बड़े टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और अश्विन ने पारी की शुरूआत की। हालांकि टीम का ये दांव काम नहीं आया और अश्विन बिना खाता खोले आउट हो गए। जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

अश्विन को ओपन करता देख सब हैरान थे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

अश्विन से ओपन क्यों कराया गया ? हम सभी इस बात से हैरान थे कि आखिर अश्विन वहां पर क्या कर रहे हैं ? जोस बटलर शायद इंजरी का शिकार थे क्योंकि फील्डिंग करते वक्त कैच लेने की कोशिश में उनका हाथ चोटिल हो गया था। फिर वो पैड और ग्लव्स पहनकर क्यों बैठे हुए थे। ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल भी ओपन कर सकते थे। हालांकि यही राजस्थान रॉयल्स टीम है। अश्विन चार गेंद पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

आपको बता दें कि 198 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में उन्हें बड़ा झटका लग गया। इसके बाद जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 11 गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन जरूर बनाए लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान संजू सैमसन के मुताबिक जोस बटलर इंजरी का शिकार थे और वो पूरी तरह से फिट नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने ओपन नहीं किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता