IPL 2023 - मयंक अग्रवाल को छठे नंबर पर भेजने का कोई तुक ही नहीं बनता था... सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति पर उठे सवाल

Nitesh
मयंक अग्रवाल (Photo Credit - IPLT20)
मयंक अग्रवाल (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH) पर काफी सवाल उठ रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर से पूरी तरह फ्लॉप हो गई। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स के बैटिंग क्रम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और टीम की ये प्लानिंग एकदम समझ से परे रही।

दरअसल मयंक अग्रवाल को अभी तक ओपन कराया जा रहा था लेकिन वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। सीएसके के खिलाफ मैच में मयंक की जगह अभिषेक शर्मा से ओपन कराया गया और मयंक अग्रवाल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि यहां पर भी अग्रवाल का खराब फॉर्म जारी रहा और वो 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अलग तरह की रणनीति अपनाई - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "जब हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए कहा गया तो उन्होंने कुछ अलग किया और क्योंकि उन्हें अलग करने की जरूरत थी। पिछले मैच में उन्होंने उमरान मलिक को ड्रॉप कर दिया था और यहां पर मयंक अग्रवाल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे कर दिया। मयंक अग्रवाल को छठे नंबर पर भेजने के पीछे का लॉजिक क्या है ? मुझे तो नहीं पता कि आखिर क्यों ये फैसला लिया गया ? अभिषेक शर्मा से ओपन कराया गया और उन्होंने अच्छा काम किया। इन पिचों पर हैरी ब्रूक को रन बनाने में दिक्कतें आएंगी।"

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना पाई और सीएसके ने इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now