रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने केकेआर (KKR) के स्पिनर सुयश शर्मा की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुयश शर्मा ने जिस तरह से आरसीबी के बल्लेबाजों को आउट किया उससे एबी डीविलियर्स काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सुयश शर्मा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया और आरसीबी को काफी नुकसान पहुंचाया।
सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा को आउट किया। सुयश ने अपने स्पेल में चार ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
सुयश शर्मा ने आरसीबी को काफी परेशान किया - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स उनकी इस गेंदबाजी से काफी खुश नजर आए। मुकाबले के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने सुयश को ज्यादा नहीं देखा है लेकिन आज उन्होंने काफी प्रभावित किया। मेरे हिसाब से एक समय ऐसा भी आएगा जब उनके ऊपर दबाव पड़ेगा और तब उनके असली कैरेक्टर का पता चलेगा। टूर्नामेंट में आगे चलकर ऐसा जरुर होगा। हालांकि आज उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने हमें (RCB) काफी नुकसान पहुंचाया। उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि ये काफी बड़ा स्टेज था और उनके पास इतना अनुभव भी नहीं था लेकिन उन्होंने आकर दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में खेले गए IPL 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त ऑलराउंड (68 रन, 1/15) प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।