IPL 2023 - अफगानिस्तान में 1000 से ज्यादा लेग स्पिनर हैं...राशिद खान का चौंकाने वाला खुलासा

राशिद खान जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
राशिद खान जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनके देश में 1000 से ज्यादा लेग स्पिनर हैं और हर कोई उनकी तरह बनना चाहता है। राशिद खान के मुताबिक अफगानिस्तान में स्पिनर्स उनको कॉपी करने की कोशिश करते हैं। राशिद खान ने यह बयान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद दिया।

राशिद खान के अलावा आईपीएल में अफगानिस्तान के एक और स्पिनर नूर अहमद भी खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। राशिद की तरह नूर अहमद के सामने भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राशिद खान और नूर अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। राशिद खान ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों की फिरकी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

अफगानिस्तान में लेग स्पिनर्स की कमी नहीं है - राशिद खान

मैच के बाद राशिद खान से अफगानिस्तान में लेग स्पिनर्स की भरमार के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

अगर ईमानदारी से कहूं तो 1000 से ज्यादा लेग स्पिनर्स अभी हैं। मैं कई एकेडमी में गया था और वहां पर कई सारे लेग स्पिनर थे। मेरे पहले आईपीएल सीजन के बाद 250 लेग स्पिनर थे और अब मुझे आईपीएल में खेलते हुए 6-7 साल हो गए हैं और कई सारे स्पिनर अफगानिस्तान में मुझे कॉपी करने की कोशिश करते हैं। मुझे हर दिन कई सारे लेग स्पिनर्स का वीडियो मिलता है। मुझे काफी खुशी है कि नूर अहमद यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कैस अहमद और जाहिर खान भी हैं जिन्हें अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है। इन प्लेयर्स के पास भी काफी टैलैंट है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment