सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला गंवाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्करम के मुताबिक इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया और इसी वजह से टीम आखिर में आकर पांच रन से हार गई।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 166/8 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन तरीके से आखिरी ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिलाई। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 47 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी कर एक समय सनराइजर्स को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया था और टीम की जीत तय लग रही थी लेकिन इसके बावजूद वो आखिर में आकर मुकाबला हार गए। क्लासेन 20 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रनों की धीमी पारी खेली।
एडेन मार्करम ने ली हार की जिम्मेदारी
कप्तान एडेन मार्करम इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं। उन्होंने मुकाबले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हमें आखिर में आकर अच्छी क्रिकेट खेलनी थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हेनरिक क्लासेन ने काफी खूबसूरती से बल्लेबाजी की। मैं शुरूआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया और इसी वजह से हम पीछे रह गए। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। बल्लेबाजों को भी शुरूआत मिल गई थी। हम इससे सीख लेंगे। हमें नेट्स में जाकर और अच्छी तरह से प्लानिंग करनी होगी। उम्मीद है बचे हुए चारों मुकाबले जीतकर हम खुद को टूर्नामेंट में जीवित रखेंगे।