IPL 2023 - लगातार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत को लेकर कप्तान एडेन मार्करम ने दिया बड़ा बयान

एडेन मार्करम और भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit - IPLT20)
एडेन मार्करम और भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को अभी तक लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि रविवार को जयपुर के खिलाफ मैच में टीम ने आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत हासिल की। टीम को मिली इस जीत से कप्तान एडेन मार्करम काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हम ये लाइन नहीं क्रॉस कर पा रहे थे लेकिन इस मैच में कर दिखाया और ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद को लास्ट ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और संदीप शर्मा के आखिरी गेंद पर नो बॉल की वजह से उन्होंने ये टार्गेट हासिल कर लिया।

सभी बल्लेबाजों ने रन चेज में अपना योगदान दिया - एडेन मार्करम

एडेन मार्करम के मुताबिक सनराइजर्स को मिली इस जीत में हर एक बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,

भावनाएं काफी तेजी से चेंज हुईं। हमारे लिए अच्छा रहा कि हमने आज वो लाइन क्रॉस कर ली। 215 का टार्गेट चेज करना आसान नहीं था लेकिन इस बड़े टार्गेट को चेज करने के लिए सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। हमें पता था कि इस मैदान में तेजी से रन बनाए जा सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने शुरूआत में रन बनाए और उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने भी उनका अच्छा साथ दिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन कैमियो खेला। अब्दुल समद की अगर बात करें तो जिस तरह से उन्होंने मैच फिनिश किया, उसके लिए आपको कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत होती है और तकनीक भी काफी काम आती है।

Quick Links