मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जबरदस्त गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में उन्होंने जिस तरह से रनों को डिफेंड किया और अपने सटीक यॉर्कर से दो स्टंप भी तोड़े उसकी काफी तारीफ हो रही है। मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी इस जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि नो बॉल जो उनकी लिए बड़ी समस्या थी उसे कैसे दूर किया।
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे। अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर एक रन दिया और दूसरी गेंद डॉट डाली। इसके बाद तीसरी गेंद पर एक सटीक यॉर्कर उन्होंने डाली और तिलक वर्मा को बोल्ड कर दिया। उनकी ये यॉर्कर इतनी तेज थी कि स्टंप ही टूट गया। वहीं चौथी गेंद पर भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर नेहाल वाढेरा को बोल्ड कर दिया। इस बार भी स्टंप दो टुकड़ों में बंट गया। इसके बाद आखिरी दो गेंद पर भी अर्शदीप ने केवल 1 रन दिया और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। पंजाब ने इस तरह से 13 रनों से जीत हासिल की।
रन-अप छोटा करने की वजह से अब नो बॉल नहीं होता है - अर्शदीप सिंह
मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
जब भी मैं विकेट लेता हूं तो काफी अच्छा लगता है। इस वक्त मुझे ज्यादा खुशी हो रही है क्योंकि टीम ने जीत हासिल की। मैंने अपना रन-अप छोटा कर लिया है क्योंकि इससे मुझे अब नो बॉल की प्रॉब्लम नहीं होती है। मैं इस वक्त अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरे दिल की धड़कनें आखिरी ओवर के दौरान 120 के करीब भी नहीं थी।