मयंक अग्रवाल के सनराइजर्स हैदराबाद टीम में जाने से मुझे काफी खुशी हुई, पूर्व कोच ने बताई बड़ी वजह

मयंक अग्रवाल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
मयंक अग्रवाल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें काफी खुशी है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा और वो उनके लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए चार टीमों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का नाम शामिल है। सीएसके ने मयंक को हासिल करने की काफी कोशिश की लेकिन हैदराबाद ने अंत तक बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद का माहौल मयंक अग्रवाल को रास आएगा - अनिल कुंबले

मयंक अग्रवाल इससे पहले तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मयंक को सनराइजर्स की टीम ऑक्शन के दौरान टार्गेट कर सकती है और ऐसा ही हुआ।

अनिल कुंबले जो पंजाब किंग्स टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं वो इस परचेज से काफी खुश नजर आए। उनके मुताबिक हैदराबाद का माहौल उनके लिए बेहतरीन रहेगा। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान थे और उन्हें जाने दिया गया। मुझे काफी खुशी है कि वो सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम में गए। मेरे हिसाब से नया माहौल उनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। मुझे नहीं पता है कि मुरलीधरन कितनी मदद मयंक अग्रवाल को बैटिंग में कर पाएंगे लेकिन ब्रायन लारा निश्चित तौर पर वहां पर हैं।

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now