IPL 2023 Auction: सैम करन के लिए ऑक्शन में होड़ को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया 'मालामाल वीकली' का मजेदार वीडियो 

Neeraj
सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा
सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2023 (IPL Auction) से पहले होने वाला मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित हुआ। इसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दो करोड़ की बेस प्राइज वाले करन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18.50 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। करन के पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे जाने के बाद, राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

बता दें कि आईपीएल 2022 में इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर चोट के चलते नहीं खेल पाया था। यह दूसरा मौका है जब एक बार फिर आईपीएल में करन पंजाब की फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। 2019 में उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए, अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। 12वें सीजन में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को नौ मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके थे। हालाँकि, अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था।

जैसा कि ऑक्शन से पहले सभी को उम्मीद थी कि करन उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर सबसे ऊँची बोली लगेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। करन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुल छह टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और अंत में पंजाब ने उन्हें खरीदने में सफलता हासिल की। इसी चीज़ को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'मालामाल वीकली' का एक सीन दिखाया है।

सैम करन का आईपीएल करियर

सैम करन ने आईपीएल के अब तक तीन सत्र खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32 मैच खेले हैं, जिसमें 22.47 की औसत से 337 रन बनाये हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए, करन ने 31.09 की औसत से 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Quick Links