आईपीएल (IPL) 2023 में बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। दोंनों टीमों के बीच यह मुकाबला (CSK vs RR) चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक खेले अपने तीन-तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। वहीं, इस मुकाबले से पहले सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की। अपनी पुरानी टीम से मिलकर स्टोक्स काफी खुश नजर आए। राजस्थान टीम से स्टोक्स की इस मुलाकात का वीडियो उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने साझा किया है।
बता दें कि बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये देकर अपने टीम में शामिल किया है। इससे पहले स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे।
राजस्थान रॉयल्स के अपने पुराने साथियों से मिले बेन स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में बेन स्टोक्स राजस्थान टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्टोक्स अपनी पुराने टीममेट्स से मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने काफी देर तक राजस्थान टीम के साथ समय बिताया। इस वीडियो में स्टोक्स को काफी सुकून के साथ राजस्थान के प्लेयर्स से बात करते हुए देखा जा सकता है।
वहीं, फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में "I am in Love" गाने को लगाकर, इसे और भी प्यारा बना दिया है।
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अब तक कुल 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.61 के औसत और 133.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 935 रन बनाए हैं। आईपीएल में स्टोक्स के नाम दो शतक और दो अर्धशतक भी हैं। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की बात करें तो स्टोक्स ने आईपीएल में 8.64 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए अब तक 28 विकेट चटकाए हैं।