आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने आखिरी गेंद पर पंजाब के विरुद्ध 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मैच के बाद केकेआर ने अपने कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी माँ को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं।बता दें कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कोलकाता के लिए यह जीत बेहद जरुरी थी। PBKS के खिलाफ मिली इस जीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा का अहम योगदान रहा। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 51 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। मैच के बाद केकेआर ने उनका एक प्यार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने होटल रूम में जाते दिखाई दे रहे हैं। रूम के पास पहुंचने के बाद उनकी माँ दरवाजा खोलती हैं और नितीश प्यार से उन्हें गले लगा लेते हैं।वीडियो को साझा करते हुए KKR ने कैप्शन में लिखा,रात का अंत मम्मी के प्यार के साथ। View this post on Instagram Instagram Postफ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो माँ-बेटे को इस तरीके से जीत का जश्न मनाते देखकर खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कमेंट्स के जरिये फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, माँ का प्यार एक इमोशन है।वहीं, इस मैच में PBKS के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने धवन की 47 गेंदों पर खेली 57 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाबी पारी में केकेआर के लिए नितीश राणा (51) और आंद्रे रसेल (42) ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं रिंकू सिंह ने मुकाबले की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।