"मैं विकेटों के बीच ज्यादा तेज था" - आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली के साथ रनिंग को लेकर क्रिस गेल ने दी मजेदार प्रतिक्रिया 

विराट कोहली के साथ क्रिस गेल की कुछ जबरदस्त साझेदारियां देखने को मिली
विराट कोहली के साथ क्रिस गेल की कुछ जबरदस्त साझेदारियां देखने को मिली

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) साल 2009 से लेकर 2021 तक आईपीएल की अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेले। इस टीम के लिए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेलबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ साझेदारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ को लेकर मजाकिया प्रतिक्रिया दी और कहा कि कोहली की तुलना में वह ज्यादा तेज थे।

गौरतलब हो कि क्रिस गेल ने 142 आईपीएल मैचों में कुल 4965 रन बनाए हैं, जिसमें से 3762 रन चौके और छक्के के जरिए ही आए हैं। अमूमन उन्हें विकेटों के बीच दौड़ने के लिए नहीं जाना जाता है लेकिन उन्होंने यह खुलासा किया कि आरसीबी में विराट कोहली के साथ क्रीज साझा करते हुए, उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ को गंभीरता से लिया था।

बता दें कि, क्रिस गेल और विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में 9 बार शतकीय साझेदारी की है। साल 2012 में दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 204 रनों की अटूट एक बड़ी साझेदारी की थी, जो आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

विराट कोहली के साथ अपने तालमेल को लेकर बोले क्रिस गेल

क्रिस गेल ने विराट कोहली के साथ अपने तालमेल के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक में आरसीबी के पूर्व कप्तान के साथ समय बिताने का आनंद लिया था।

जियो सिनेमा पर बात करते हुए, कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा,

हमारी एक-दूसरे के साथ अच्छी समझ थी। कभी-कभी लोग कह सकते हैं, 'क्रिस विकेटों के बीच नहीं दौड़ा'। मैने विराट के साथ बल्लेबाजी की और मैं विकेटों के बीच दौड़ा, इसलिए मुझे यह कहने के लिए कोई नहीं चाहिए कि हम विकेटों के बीच नहीं दौड़ते हैं। हमारे बीच 9 बार 100 से अधिक रनों की साझेदारियां हुई हैं, पता करें कि हमने कितनी बार दो और तीन रन लिए। मैं विकेटों के बीच सबसे तेज था। इसे घुमाओ मत।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिस गेल ने साल 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल में शामिल हुए थे। इसके बाद 2011 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े और 2017 तक इसी टीम का हिस्सा रहे। कुछ सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए भी खेले।

Quick Links