रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस सीजन विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये दोनों ही बल्लेबाज इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे क्योंकि ये एक दूसरे को अच्छी तरह से सपोर्ट करने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। टार्गेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। डू प्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। वहीं कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं - क्रिस गेल
क्रिस गेल इन दोनों ही प्लेयर्स से काफी प्रभावित हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "हम सबको पता है कि फाफ डू प्लेसी एक क्लास बल्लेबाज हैं। वो एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन प्लेयर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में काफी रन बनाए हैं और ये उनके लिए नया नहीं है। एक चीज तो तय है कि विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी एक दूसरे को अच्छी तरह से सपोर्ट करने वाले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन चुराने में माहिर हैं।"
आपको बता दें कि अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 अप्रैल को ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी। टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में भी जीत हासिल की जाए। इस सीजन आरसीबी के लिए फाफ और कोहली की जोड़ी काफी जबरदस्त साबित हो सकती है। इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।