आईपीएल 2023 (IPL) के बचे हुए मैचों के लिए मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है। जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से अब इस सीजन आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जॉर्डन को टीम में जगह दी गई है। जॉर्डन इससे पहले आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। इस सीजन उन्होंने वापसी जरूर की लेकिन इंजरी की वजह से अंदर-बाहर होते रहे और अब एक बार फिर वो बाहर हो गए हैं। सीजन के बीच में वो अपने इलाज के लिए बेल्जियम भी गए थे लेकिन इसके बावजूद वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। आर्चर अब इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे, जहां वो अपने फिटनेस पर काम करेंगे। इंग्लैंड को अगले महीने से एशेज सीरीज भी खेलना है और इसी वजह से टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जॉर्डन मुंबई इंडियंस में शामिल
वहीं जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद अब बचे हुए मुकाबलों के लिए मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "क्रिस जॉर्डन बचे हुए सीजन के लिए मुंबई इंडियंस टीम को ज्वॉइन करेंगे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की जगह ली है जिनके रिकवरी और फिटनेस पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड लगातार नजर बनाए हुए है। जोफ्रा आर्चर अब अपने रिहैबिलिटेशन पर फोकस करने के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे।"
क्रिस जॉर्डन की अगर बात करें तो इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।