IPL 2023 : डेविड मिलर ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के बारे में दिया बड़ा बयान

डेविड मिलर ने कहा कि लखनऊ के खिलाफ जीत से गुजरात टाइटंस को काफी विश्‍वास मिला
डेविड मिलर ने कहा कि लखनऊ के खिलाफ जीत से गुजरात टाइटंस को काफी विश्‍वास मिला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को लो स्‍कोरिंग मैच में 7 रन के करीबी अंतर से शिकस्‍त दी। गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्‍लेबाज डेविड मिलर (David Miller) इससे जरा भी निराश नहीं हैं और उन्‍होंने कहा कि जब तक गत आईपीएल चैंपियन जीतने का रास्‍ता खोज रही है, तब तक सबकुछ ठीक है।

गुजरात टाइटंस को मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इससे पहले डेविड मिलर ने कहा, 'इस टूर्नामेंट में लय बड़ी चीज है और करीबी जीत दर्ज करके आने से हमें काफी विश्‍वास मिला है। अगर आप अगले 10 दिन देखें तो हमें कुछ मैच लगातार खेलना है और ऐसे में हर चुनौती के लिए तैयार रहना जरूरी है।'

मिलर ने कहा कि गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा सकारात्‍मक पहलू यह है कि मिडिल ऑर्डर में कुछ खामियों के बावजूद टीम जीत दर्ज करने में सफल हो रही है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'भले ही कुछ क्षेत्रों में हमारी कमी दिखी हो और हमने बहुत अच्‍छी क्रिकेट नहीं खेली हो, लेकिन फिर भी हम जीतने में कामयाब हुए और मेरे ख्‍याल से हम जीतने के रास्‍ते खोज रहे हैं, जो कि महत्‍वपूर्ण है।'

दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने कहा, 'हमारी योजना बस जीत की लय बरकरार रखने की है, लेकिन मेरे ख्‍याल से हम अच्‍छी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। बड़े मौकों पर जीत को जारी रखने के रास्‍ते खोज रहे हैं। अगर अगले 10 दिनों में हम कुछ जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो आईपीएल के अंत तक हमारी स्थिति मजबूत होगी।'

डेविड मिलर का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 140 रन से कम के लक्ष्‍य की रक्षा करते समय गेंदबाजों में काफी विश्‍वास था। उन्‍होंने कहा, 'गेंदबाजी इकाई के रूप में लखनऊ के खिलाफ जीत हमारे लिए बड़ी थी। हमने दो मैचों में लक्ष्‍य की रक्षा नहीं की थी, जो हार गए थे और गेंदबाजों के लिए जरूरी था कि मैच जीतें। इस जीत से पूरी टीम का विश्‍वास बढ़ा। लड़कों ने जिस तरह अपनी योजना का पालन किया, उससे बड़ी खुशी हुई।'

Quick Links