IPL 2023 का रोमांच जारी है और इस दौरान कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और कुछ पुराने टूट भी रहे हैं। बीते गुरुवार को टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। यह दिल्ली की इस सीजन की पहली जीत भी है। टीम की जीत में कप्तान डेविड वॉर्नर का अहम रोल रहा जिन्होंने मुश्किल पिच में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की और अब वह टूर्नामेंट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 41 गेंदों में 11 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली और उनके खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाये थे। उन्होंने भी केकेआर के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। उनके नाम 1040 रन दर्ज हैं, वहीं अब वॉर्नर के 1075 रन हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये रन 27 मुकाबलों में बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 44.79 का रहा है। उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी आये हैं।
शिखर धवन और विराट कोहली का भी नाम शामिल
एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शिखर धवन और विराट कोहली का नाम भी टॉप 5 में है। शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मैचों में 1029 रन बनाये हैं। वहीं चौथे स्थान पर फिर से वॉर्नर हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन जड़े हैं। पांचवें स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 985 रन बनाये हैं।