IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा  

वार्नर की दिल्ली कपिटल्स अब अंंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है
डेविड वॉर्नर ने रनों के मामले में खास आंकड़ा हासिल किया

आईपीएल (IPL) 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में भले ही दिल्ली को 57 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी हो, मगर कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

वॉर्नर ने रनों का ये रिकॉर्ड केवल 165 पारियों में पूरा कर लिया है। पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने ये उपलब्धि 188 पारियों में हासिल की थी।

6000 रन पूरा करने वाले डेविड वॉर्नर बने तीसरे खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वॉर्नर, विराट कोहली और शिखर धवन के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। धवन को इस मुकाम तक पहुंचने में 199 पारियां लगी थीं।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने फिर से अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की। जायसवाल ने 31 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं बटलर ने रॉयल्स की तरफ से 51 गेंदों में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। दिल्ली की ओर से उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली मगर वें अपनी टीम को जीत नही दिला सकें और राजस्थान रॉयल्स को जीत मिल गई। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links