IPL के इतिहास में जब भी सबसे ज्यादा सफल विदेशी बल्लेबाजों का जिक्र होगा, उसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम जरूर शुमार किया जायेगा। वॉर्नर ने इस लीग में जबरदस्त निरंतरता दिखाई और वह सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल 2023 में भी बाएं हाथ के खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने सीजन के अपनी टीम के आखिरी मैच में बेहतरीन पारी खेलकर 500 रन पूरे किये और आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने अकेले ही संघर्ष किया और एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बावजूद दिल्ली को 77 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह उनका सफर 14 मैचों में 5 जीत और 9 हार के साथ समाप्त हुआ।
7 सीजन में 500 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के दौरान मौजूदा सीजन में 500 रन पूरे किये और इस तरह वह आईपीएल के एक सीजन में 7 बार 500 रनों का आंकड़ा हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यह कारनामा 6 बार किया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सीजन का समापन 14 मैचों में 516 रनों के साथ किया। 2020 के बाद पहली बार वॉर्नर ने किसी एक सीजन में 500 रन बनाये हैं।
उन्होंने 2014 में पहली बार 500 से अधिक रन बनाए थे और 2015, 2016, 2017, 2019 और 2020 में भी यही कारनामा किया। आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया था। वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 432 रन बनाए थे।