दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम सिर्फ 9 रन से टार्गेट से पीछे रह गई और ये काफी निराशाजनक है। वॉर्नर के मुताबिक टीम ने मिडिल ओवर्स में ज्यादा विकेट गंवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये पहली हार है। वहीं हैदराबाद ने इस सीजन पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बड़ी समस्या रही। मनीष पांडे, सरफराज खान, प्रियम गर्ग जैसे बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए।
डेविड वॉर्नर ने मिडिल ओवर की बल्लेबाजी पर जताई चिंता
वहीं टीम को मिली एक और हार से कप्तान डेविड वॉर्नर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
हमने खराब गेंदबाजी की लेकिन मिचेल मार्श की गेंदबाजी काफी शानदार रही। वो हमारे बेस्ट गेंदबाज थे। सिर्फ 9 रन से मैच हारना काफी निराशाजनक है। मुझे नहीं लगता है कि पिच स्लो हो गई, उन्होंने ज्यादा गति नहीं दी। जब आप मध्य में विकेट गंवा दें तो फिर काफी मुश्किल हो जाता है। अक्षर पटेल काफी अच्छे टच में हैं। हमारे लिए अच्छी शुरूआत जरूरी थी और हमें पता है कि मुझे और अक्षर को उनके स्पिनर्स पर अटैक करना होगा। मिडिल ओवर्स में हम काफी विकेट गंवा रहे हैं और इसी वजह से टीम को हार मिल रही है।