IPL 2023 : डेविड वॉर्नर को आई ऋषभ पंत की याद, तस्वीर के साथ लिखा खास सन्देश 

डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत को दिया खास सन्देश
डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत को दिया खास सन्देश

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना पहला मुकाबला खेला। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही मौजूदा आईपीएल में हिस्सा न ले रहे हों, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें टीम में बनाए रखने का एक तरीका ढूंढ लिया जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रही है।

Ad

दरअसल, ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अभी अपनी चोटों से उबरे नहीं हैं। ऐसे में वो इस आईपीएल का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और 2016 आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। पंत के फैंस इस वजह से उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं।

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में उनकी जगह बनाए रखने के लिए एक दिल छू लेने वाला काम किया जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आया। उन्होंने ऋषभ पंत की जर्सी को डगआउट पर रखा।

डेविड वॉर्नर ने इसकी एक तस्वीर अपने ऑाधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। इस तस्वीर में ऋषभ पंत को टैग करते हुए उन्होंने लिखा,

हमेशा हमारे साथ स्किपर।
Ad

फैंस को दिल्ली कैपिटल्स का यह काम बेहद पसंद आया। एक फैन ने कमेंट में लिखा कि इस तरह से छोटे-छोटे काम बहुत मायने रखते हैं। यह देखकर इस टीम के लिए इज्जत बढ़ गई। वहीं एक और फैन ने लिखा कि वो इस कठिन परिस्थिति में भी ऋषभ के साथ हैं और वे जल्दी ही उनके ठीक होने की कामना करते हैं।

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत का जिक्र भी किया था। टॉस के दौरान उन्होंने कहा कि हम ऋषभ पंत के जल्दी ही सही होने की कामना करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications