IPL 2023 : मार्श और साल्ट के ताबड़तोड़ अर्धशतकों से भी नहीं जीत पाई DC, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

दिल्ली में खेले जा रहे IPL 2023 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइज़र्स हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ 9 रनों की हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 197/6 का स्कोर बनाया। हैदराबाद टीम के लिए अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़े और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम कुल 188 रन बना पाई और मुकाबले को गंवा दिया।

सनराइजर्स द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट हो गए। उसके बाद फिल साल्ट और मिचेल मार्श ने 112 रनों की शतकीय साझेदारी की। साल्ट ने 35 गेंदों पर 59 रन बनाये तो मार्श ने 39 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में दिल्ली का कोई भी बल्लेबाजी योगदान नहीं दे पाया। अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने कोशिश जरुर की लेकिन वह भी लक्ष्य से दूर रह गए। अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे।

इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट की छठी हार मिली है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है और पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया है।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 21 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। राहुल त्रिपाठी भी 6 गेंदों में 10 रन बनाकर 44 के स्कोर पर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए। मार्श ने दसवें ओवर में हैदराबाद को दो झटके दिए। कप्तान एडेन मार्करम 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि हैरी ब्रूक खाता भी नहीं खोल पाए। ओपनिंग करने आये अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 36 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाये।

हेनरिक क्लासेन ने आखिरी के ओवरों में तेज बल्लेबाजी की और अब्दुल समद (28) के साथ मिलकर 33 गेंदों में 53 रन जोड़ते हुए स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। क्लासेन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 27 गेंदों में 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं अकील होसैन भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Quick Links