रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। टीम एक समय जीत की तरफ अग्रसर थी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से आखिर में आकर टीम हार गई। वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी का मानना है कि दिनेश कार्तिक इस मैच को काफी आसानी से जिता देते लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी अच्छी थी।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जब आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब दिनेश कार्तिक आउट हो गए। हालांकि उन्होंने 14 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन जरूर बनाए लेकिन आखिर तक टिके रहकर मैच फिनिश नहीं कर पाए और टीम मुकाबला हार गई।
फाफ डू प्लेसी ने दिनेश कार्तिक को लेकर दी प्रतिक्रिया
कप्तान फाफ डू प्लेसी का मानना है कि अगर दिनेश कार्तिक टिके होते तो आसानी से मैच जिता देते। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से हमने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। आखिरी के 5 ओवरों में मैच फिनिश करने के लिए माहौल पूरी तरह से सेट था। दिनेश कार्तिक के लिए मैच फिनिश करना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि इससे ये भी पता चलता है कि सीएसके की गेंदबाजी कितनी अच्छी थी। 200 का स्कोर यहां पर पार स्कोर था। आखिर में आकर मैं उतना ज्यादा पावर बल्लेबाजी के दौरान नहीं लगा पाया। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत है।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 218 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया।