IPL 2023 - फाफ डू प्लेसी ने RCB टीम में बताई ये बड़ी कमी, दिनेश कार्तिक का जिक्र करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo - IPL)
फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo - IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन के दौरान टीम के निराशाजनक परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के इस सीजन प्लेऑफ में नहीं जाने को लेकर एक बड़ी कमी की तरफ इशारा किया। डू प्लेसी ने कहा कि निचले क्रम में इस बार कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो ताबड़तोड़ तरीके से मैच को फिनिश कर सके। दिनेश कार्तिक का फॉर्म अच्छा नहीं था और इसी वजह से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस से 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

हमारे पास बेहतरीन मैच फिनिशर्स मौजूद नहीं थे - फाफ डू प्लेसी

वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसी का मानना है कि आरसीबी को इस बार एक बेहतरीन फिनिशर की कमी खली। उन्होंने मैच के बाद कहा,

हमें मैचों को फिनिश करने में सुधार लाना होगा। खासकर आखिर में तेजी से रन बनाने की जरूरत है। पिछले साल दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त फॉर्म में थे और बेहतरीन तरीके से मैचों को फिनिश कर रहे थे लेकिन इस सीजन वो उस हिसाब से रन नहीं बना पाए। अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो उनके पास छठे-सातवें नंबर पर अच्छे हिटर्स मौजूद थे। हमें भी इसी तरह के बेहतरीन हिटर्स की जरूरत है।

Quick Links