रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मिली हार का बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने लगी और इसी वजह से स्पिनरों का प्रभाव काफी कम हो गया। हमने कुछ खराब गेंदें डाली और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 16.4 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए फिल साल्ट ने धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 45 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली।
हमने खराब एरिया में गेंदबाजी भी की - फाफ डू प्लेसी
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में स्पिनर्स उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए और इसी वजह से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा,
मेरे हिसाब से ये काफी अच्छा स्कोर था। हालांकि ओस की वजह से स्पिनर्स का प्रभाव कम हो गया। लेकिन क्रेडिट दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए। आप अपने स्पिनर्स को गेम में चाहते हैं लेकिन ओस के बावजूद सही एरिया में गेंदबाजी करने की जरूरत होती है। हमने कुछ खराब गेंदें डाली और कुछ गलतियां भी की। हमें लगा कि 185 रन बहुत हैं लेकिन आखिर में आकर एक बड़े ओवर की जरूरत थी जिससे हम 200 तक पहुंच जाते। इससे काफी फर्क पड़ जाता। हालांकि दबाव पड़ने पर ऐसा ही होता है।
आपको बता दें कि आरसीबी की 10 मैचों में ये पांचवी हार है और अंक तालिका में उनके 10 ही अंक हैं।