रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का एक और आईपीएल (IPL) सीजन ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। टीम इस बार गुजरात टाइटंस से अपना आखिरी लीग मैच हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई। आरसीबी की इस हार को लेकर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम की हार की प्रमुख वजह इस मैच में क्या रही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस से 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
गेंद गीली होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा - फाफ डू प्लेसी
कप्तान फाफ डू प्लेसी के मुताबिक दूसरी पारी के दौरान गेंद काफी ज्यादा गीली हो गई थी और इसी वजह से गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हम इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं। हमने आज एक बहुत ही मजबूत टीम खिलाई थी लेकिन शुभमन गिल ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाकर गुजरात को मैच जिता दिया। दूसरी पारी में गेंद काफी ज्यादा गीली हो गई थी। पहली पारी में भी गेंद गीली थी लेकिन दूसरी पारी में ग्रिप ही नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा दूसरी पारी के दौरान कई बार हमें गेंद भी बदलनी पड़ी। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेल हमारी वापसी कराई थी लेकिन शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक लगाकर उस पर पानी फेर दिया।