IPL 2023 - फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी को आखिरी गेंद पर मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

फाफ डू प्लेसी की धुआंधार पारी टीम के काम नहीं आई (Photo Credit - IPL)
फाफ डू प्लेसी की धुआंधार पारी टीम के काम नहीं आई (Photo Credit - IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मिडिल ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी की वो मुकाबले को हमसे दूर लेकर गए। फाफ डू प्लेसी के मुताबिक चिन्नास्वामी में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है।

पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने धुआंधार पारियां खेली। स्टोइनिस ने सिर्फ 30 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बनाए और निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर ये कारनामा किया। उन्होंने कुल 19 गेंदें खेली और 4 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली।

हार को लेकर फाफ डू प्लेसी का बयान

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए एक रन चाहिए था और आवेश खान को हर्षल पटेल ने बीट भी करा दिया था लेकिन विकेटों के पीछे दिनेश कार्तिक सही तरह से गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए और इसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया और लखनऊ की टीम जीत गई।

फाफ डू प्लेसी ने मैच के बाद इसको लेकर कहा,

इस हार से हम निराश हैं। मिडिल ओवर्स में लखनऊ ने अच्छा खेला। एक गेंद पर एक रन चाहिए था और हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि रन आउट हो जाए। विकेट को देखें तो 7-14 ओवरों तक ये थोड़ा स्लो था। आखिरी पांच ओवरों में गेंद स्किड होने लगी और इससे शॉट्स खेलना आसान हो गया। स्टोइनिस और पूरन ने मिडिल ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की। यहां पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी आसान नहीं है।

Quick Links