रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मात देकर जीत की पटरी पर वापसी की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 174/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम 151/9 का स्कोर बना सकी।
आरसीबी की 23 रन से जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। फाफ डू प्लेसी ने मैच के बाद कहा, 'हमें दुर्भाग्यवश चिन्नास्वामी में पिछले कुछ मैचों में लक्ष्य की रक्षा करनी पड़ रही है और यह हमेशा आसान नहीं है तो मुझे अपने गेंदबाजों पर काफी गर्व है। इस लक्ष्य को रोकना आसान नहीं था क्योंकि दिन का पहला मैच था और नए नियम के साथ एक अतिरिक्त बल्लेबाज का खेलना तय था।'
डू प्लेसी ने आगे कहा, 'आपको हमेशा महसूस होता है कि आपको ज्यादा की जरुरत है। तो आधे मैच के समय 175 का स्कोर लग रहा था कि अच्छा है, लेकिन यह नहीं पता कि कब अतिरिक्त बल्लेबाज आकर मैच का नक्शा पलट दे। हालांकि, यह मैच विनिंग स्कोर बना।'
आरसीबी ने कप्तान ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में जिस तरह गेंदबाजी की, उससे काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, 'हमने अब तक के मैचों में शुरुआती छह ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की, उससे काफी मदद मिली। मोहम्मद सिराज बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जब पिच धीमी हो तो बल्ले के साथ शुरुआती छह ओवर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। आप सकारात्मक रहकर आगे बढ़ना चाहते हैं। मगर हमने जिस तरह गेंदबाजी की, वो अविश्वसनीय है। तो जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है।'
बता दें कि फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। दो जीत के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। वहीं डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का खाता नहीं खुला और वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।