आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी टीम और कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछली बार लखनऊ की टीम तीसरे पायदान पर रही थी और इसी वजह से टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं रहने वाला है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि भले ही केएल राहुल का परफॉर्मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन आईपीएल में वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा 'किस चीज का प्रेशर हमारे ऊपर रहेगा? हमने पिछली बार नंबर 3 पर खत्म किया था। एक ही टीम जीतेगी और गुजरात ने जीत हासिल की क्योंकि उन्होंने बेहतर खेला। लखनऊ की बात है तो अगर पहले साल में नेट रन रेट की वजह से तीसरे नंबर पर रहे, अगर आप सेकेंड पोजिशन पर होते तो दो मौके मिलते। जहां तक केएल राहुल का सवाल है, मुझे नहीं लगता है कि उनके ऊपर कोई दबाव होगा क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट अलग है और आईपीएल अलग है। आईपीएल में आप भले ही हजार रन बना दें लेकिन अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में रन नहीं बनाएंगे तो आलोचना तो होगी ही। इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे देश के केवल 15 प्लेयर खेलते हैं लेकिन आईपीएल में 150 से ज्यादा खिलाड़ी खेलते हैं।
केएल राहुल काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं
आपको बता दें कि केएल राहुल का फॉर्म पिछले काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। वो टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी होती रही है। केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में इसी वजह से उप कप्तानी से भी ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि गौतम गंभीर के मुताबिक केएल राहुल आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा।