भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व दिग्गज ओपनर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने कहा कि केएल राहुल बेहद शांत व्यक्तित्व के हैं और दबाव में भी वो अपना आपा नहीं खोते हैं। गंभीर ने साथ ही कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स सौभाग्यशाली है कि उन्हें केएल राहुल जैसा कप्तान मिला है।
पूर्व ओपनर ने कहा कि आईपीएल जैसी ऊंची दबाव वाली लीग में कप्तान की बॉडी लैंग्वेज काफी मायने रखती है, जिसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर पड़ता है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार को आईपीएल 2023 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की। इस मौके पर गौतम गंभीर भी उपस्थित थे। गंभीर ने कहा कि वो चाहते हैं कि जब पहले आईपीएल टीम की कप्तानी करते थे तब वो केएल राहुल जैसे शांत रहते।
गंभीर ने कहा, 'हम काफी भाग्यशाली हैं कि केएल राहुल जैसा कप्तान है, जिसका काफी संतुलित दिमाग है। मैं चाहता था कि ऐसा मेरे साथ हो, लेकिन मेरे पास इतना संतुलित दिमाग नहीं था। मैं आक्रामक था, लेकिन यह मेरे लिए कारगर नहीं रहा। लखनऊ जैसी फ्रेंचाइजी के लिए केएल राहुल जैसे कप्तान का होना जरूरी है। यह हमारे लिए काफी सकारात्मक पहलु है।'
बता दें कि गौतम गंभीर को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का भाग्य बदलने के लिए जाना जाता है। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था। इस तरह गंभीर ने खुद को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक में शामिल किया।
गंभीर मैदान में आक्रमक रहते थे और अपने बोल्ड फैसले लेने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन भी जमकर किया और अपने नेतृत्व में कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए।
गंभीर को 2022 आईपीएल सीजन में एलएसजी का मेंटर बनाया गया। एलएसजी ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस बार टीम को खिताब जीतने की उम्मीद है।