रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। डू प्लेसी और मैक्सवेल ने अपनी साझेदारी से विराट कोहली और केएल राहुल का एक बड़ा कीर्तिमान पीछे छोड़ दिया।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 226 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहला झटका जल्द ही लग गया। इसके बाद महिपाल लोमरोड़ भी बिना खाता खोले आउट हो गए। यहां से फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 61 गेंद पर 126 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और आरसीबी की मैच में वापसी करा दी।
फाफ डू प्लेसी ने सिर्फ 33 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 36 गेंद पर 3 चौके और 8 छक्के की मदद से 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय ये दोनों बल्लेबाज टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे लेकिन इनके आउट होने के बाद आरसीबी की टीम 218 रन तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मैक्सवेल और डू प्लेसी ने मिलकर आईपीएल इतिहास में आरसीबी के लिए तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल और विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 2016 के सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ 121* रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले कोहली और देवदत्त पडीक्कल के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 2021 के सीजन में शारजाह में 111 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।