विजय शंकर (51*) (Vijay Shankar) की उम्दा पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 13 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने विजय शंकर की मैच विजयी पारी के बाद जमकर तारीफ की।
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की यह 9 मैचों में छठी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने विजय शंकर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'वो अब फिट विजय शंकर हैं। वो विश्वास से भरे हुए हैं और वो कड़ी मेहनत कर रह हैं, जो कि शानदार है। विजय शंकर के शॉट्स गेम बदल रहे हैं और आगे बढ़ते हुए हमें उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। मेरा हमेशा मानना है कि अच्छे खिलाड़ियों को अच्छा स्पेस मिलना चाहिए और शंकर उनमें से एक हैं।'
इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने अपने दो युवा गेंदबाजों जोशुआ लिटिल और नूर अहमद की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इन दोनों खिलाड़ियों ने हमारी वापसी कराई और हमें मैच में बनाए रखा। गुरबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने बहुत अच्छे शॉट्स खेले। फिर नूर और लिटिल ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार रहा।'
टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा, 'मैं इस तरह की पिच पर किसी भी दिन 180 रन का टार्गेट बनाता। एक ग्रुप में हमें पता है कि मैच जीतने के लिए स्थिति के अलावा क्या करना है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। इस विनम्रता के साथ हमें मैच जीतने में मदद मिलती है।'
हार्दिक पांड्या ने साथ ही कहा, 'केकेआर ने स्थिति की कद्र की और हम भी इसका सामना करना चाहते थे। यह सब अच्छी क्रिकेट और स्मार्ट बनने के बारे में है।'