गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने पर बड़ा बयान दिया है। आईपीएल 2022 के विजेता टीम के कप्तान पांड्या ने कहा है कि अगर ट्रॉफी उठाना बोरिंग है, तो भी उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है।
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहकर चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती और साल 2022 में जब वो गुजरात टाइटंस के कप्तान नियुक्त किए गए तो उन्होंने पहले ही सीजन में बतौर कप्तान ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस तरह वह पांच बार खिताबी जीत का हिस्सा रह चुके हैं।
एलीट ग्रुप में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात
गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत से पांड्या का नाम उन एलीट ग्रुप के खिलाड़ियों में शुमार हो गया जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। जीके मीट्स जीटी पॉडकास्ट में इसी पर बात करते हुए इस भारतीय ऑलराउंडर ने कहा,
ये काफी सुखद एहसास है, मैं इस एलीट ग्रुप में शामिल हो कर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैंने आईपीएल की ट्रॉफी पहले भी चार दफा जीती है, लेकिन यह एक खास ही अनुभव है।
पांड्या से जब आगे पूछा गया कि क्या वो कप्तानी को बोरिंग मानते है? इस पर उन्होंने कहा,
ऐसी बात नहीं है, मगर बोरिंग चीजें अच्छी होती हैं। अगर ट्रॉफी उठाना बोरिंग है तो, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं। फिटनेस में एक कहावत है कि बोरिंग एक्सरसाइज सबसे ज्यादा करनी चाहिए क्योंकि वो सबसे महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। अगर ट्रॉफी उठाना बोरिंग है तो, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है और मैं इसे बार-बार करना चाहूंगा।
बता दें कि साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराकर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल के इस सीजन में भी हार्दिक पांड्या की टीम अच्छे लय में दिख रही है और अभी तक खेले अपने पांच मुकाबले में गुजरात ने तीन में जीत हासिल की है जबकि दो में उसे हार मिली है।