इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम घरेलू मैदान पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी लीग मैच खेलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर गत विजेता टीम प्लेऑफ में जगह पक्का करना चाहेगी। इस मैच में टीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए खास जर्सी में मैदान पर उतरेगी।
हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच लैवेंडर जर्सी में नजर आएगी। गुजरात टाइटंस ने इसे लेकर एक वीडियो जारी किया है। इसमें हार्दिक बता रहे हैं कि टीम लैवेंडर जर्सी पहनकर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में खड़ी होगी। इस पहल के तहत टीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता का प्रचार करना चाहती है।
गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी। टीम के 14 मैच में 16 अंक हैं। टीम अगर दोनों मैच जीत गई तो वह टॉप-2 में रहेगी। इसका फायदा प्लेऑफ में होगा। गुजरात की टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था मुंबई इंडियंस ने उसे हराया था।
गुजरात अपना आखिरी लीग मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैच में 4 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे तीनों मैच जीतना जरूरी है। तीनों मैच जीतने पर भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम ही है। मैच गंवाने पर दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली वह दूसरी टीम बन जाएगी।