गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बड़ी हार मिलने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की तरफ से राशिद खान के अलावा किसी और बल्लेबाज ने बिल्कुल भी संघर्ष नहीं किया और इसी वजह से टीम को इस मैच में शिकस्त मिली। हार्दिक के मुताबिक जितने रन से उनकी टीम को हार मिली है, उतने रन गेंदबाजी में उन्होंने ज्यादा दे दिए थे।
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और शतक लगाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। गुजरात की टीम इतने रन तक भी ना पहुंचती अगर निचले क्रम में राशिद खान ने ताबड़तोड़ पारी ना खेली होती। राशिद खान ने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली। राशिद ने इससे पहले गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए थे।
हमने 20-25 रन ज्यादा बनवा दिए - हार्दिक पांड्या
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को मिली इस हार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
हमारी टीम से केवल राशिद खान ने ही जबरदस्त खेल दिखाया। जिस तरह से उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग की वो काफी जबरदस्त था। हमें इस हार के बाद ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करना है। एक ग्रुप के तौर पर हम आज बेहतर नहीं कर पाए। गेंदबाजी में भी हम काफी फ्लैट रहे। हमारे प्लान क्लियर नहीं थे। विकेट काफी फ्लैट था लेकिन मुझे लगता है कि हमने 25 रन ज्यादा दे दिए। हमारी गेंदबाजी में एग्जीक्यूशन की कमी दिखी और उसी वजह से हम मैच हार गए।