IPL 2023 - जब तक गेम खत्म ना हो जाए...हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार को लेकर दी प्रतिक्रिया

गुजरात टाइटंस को मिली हार (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस को मिली हार (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पावरप्ले तक हमारी टीम काफी अच्छी पोजिशन में थी लेकिन जब तक मैच खत्म ना हो जाए इसे आप खत्म ना समझिए। इस गेम में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 और शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय काफी मुश्किलों में थी और पहले तीन ओवरों में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे लेकिन मिडिल ओवर्स के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी।

हमने 10 रन कम बनाए थे - गुजरात टाइटंस

मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने माना कि पहले वे अच्छी पोजिशन में थे लेकिन बाद में मुकाबला उनके हाथ से फिसल गया। उन्होंने कहा,

इस गेम की यही खूबसूरती है। जब तक मैच खत्म ना हो जाए तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमारे लिए ये एक और सीख है। नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की और संजू सैमसन का बड़ा विकेट दिलाया लेकिन बाकी गेंदबाज उस हिसाब से बॉलिंग नहीं कर सके। मुझे लगा कि हमने कुछ रन कम बनाए। मेरे आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने कुछ ओवर अच्छे डाले। हमें और हिटिंग करनी चाहिए थी और 200 रन बनाने चाहिए थे। जब मैं बाहर से मुकाबला देख रहा था तो लगा कि 10 रन हम पीछे रह गए।

Quick Links