IPL 2023 - शुभमन गिल की RCB के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से शतक लगाया (Photo - IPL)
शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से शतक लगाया (Photo - IPL)

गुजरात टाइटंस (GT) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया, उससे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने शुभमन गिल की काफी तारीफ की और कहा कि गिल जिस तरह से शांत स्वभाव से बल्लेबाजी करते हैं वो काफी शानदार होता है।

शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सिर्फ 52 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

शुभमन गिल जब लय में होते हैं तो एक अलग ही तरह के बल्लेबाज नजर आते हैं - हार्दिक पांड्या

कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के इस शतकीय पारी की काफी तारीफ की है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जिस तरह से शांत दिमाग से शुभमन गिल ने खेला वो काफी शानदार था। हम चाहते थे कि मोमेंटम ऐसे ही आगे चलता रहे। हमने सारी चीजें सही कीं। शुभमन गिल को पता है कि जब वो इस तरह के जबरदस्त शॉट्स खेलते हैं तो फिर एक अलग ही तरह के बल्लेबाज नजर आते हैं। आज भी जिस तरह के शॉट्स उन्होंने खेले, एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने गेंदबाजों को बिल्कुल भी चांस नहीं दिया। उनकी ये चीज उन्हें काफी खास बनाती है और इससे दूसरे बल्लेबाजों को भी काफी कॉन्फिडेंस मिलता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता