पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harhajan Singh) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को उनकी क्षमता के अनुरूप खेलने के लिए सराहा है। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ब्रूक ने मौजूदा आईपीएल सीजन का पहला शतक लगाया। हरभजन ने कहा कि ब्रूूक ने आखिरकार अपने भारी भरकम प्राइस टैग को सही साबित कर दिया और लोगों का उनकी काबिलियत पर संदेह खत्म कर दिया।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैरी ब्रूक की पहचान एक निडर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर की जाती है।
ब्रूक की पारी थी लाजवाब - हरभजन सिंह
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन ने कहा कि इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बहुत ही लाजवाब बल्लेबाजी की और अपनी सही क्षमता दिखाई। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा,
हैरी ब्रूक ने बल्लेबाजी में सनसनीखेज खेल दिखाया। जब उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया था, तब कई लोगों को उनकी कीमत और उनकी क्षमता पर संदेह था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ने दिखाया है कि वह कितने अच्छे हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी मजबूती के हिसाब से खेले।
हरभजन ने ब्रूक द्वारा केकेआर के स्पिनर्स को खेलने में दिखाई गई चालाकी की भी तारीफ की और कहा,
ब्रूक ने काफी चालाकी से केकेआर स्पिनर्स को खेला। वैसे तो जब आप तेज गेंदबाजों के सामने लय में होते हैं, तो आप स्पिनर्स पर भी आक्रमण करना चाहते हैं। लेकिन ब्रूक ने चालाकी दिखाते हुए स्पिनर्स के सामने एक-दो रन लिए और जब तेज गेंदबाज आये तो उनपर हमला किया। इससे पता चलता है कि ना सिर्फ इस बल्लेबाज के पास प्रतिभा है, बल्कि कामयाब होने के लिए गेम सेंस भी है।
बता दें कि हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।