IPL 2023 - मांकड़ आउट को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया ये जबरदस्त सुझाव, हर्षा भोगले की आई प्रतिक्रिया

Nitesh
बेन स्टोक्स ने अहम सुझाव दिया है (Photo Credit - IPLT20)
बेन स्टोक्स ने अहम सुझाव दिया है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच हुए मुकाबले में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने थोड़ी सी चूक कर दी और इसे आउट नहीं माना गया। वहीं इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट किया और नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से जल्दी बाहर निकलने की समस्या को लेकर एक अहम सुझाव दिया। उन्होंने बैटिंग टीम पर पेनल्टी लगाने की बात कही।

दरअसल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था और उनका एक ही विकेट बचा हुआ था। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने चालाकी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए। उस वक्त अगर वो गेंद को विकेट पर लगा देते तो फिर रवि बिश्नोई आउट हो जाते और आरसीबी जीत जाती क्योंकि लखनऊ का वो आखिरी विकेट ही था और बिश्नोई क्रीज से बाहर थे।

हर्षा भोगले और बेन स्टोक्स के बीच मांकड़ आउट को लेकर चर्चा

हर्षा भोगले ने इसको लेकर एक ट्वीट किया और कहा "बिश्नोई अपनी क्रीज से काफी पहले बाहर जा रहे थे। कोई बेवकूफ ही होगा जो ये कहेगा कि नॉन-स्ट्राइकर को आउट नहीं करना चाहिए।"

Bishnoi was leaving his crease early. Any silly people out there still saying you shouldn't run the non-striker out?

हर्षा भोगले के इस ट्वीट का जवाब बेन स्टोक्स ने दिया और एक अहम सुझाव भी दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा "अगर नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से जल्दी आगे निकलकर एडवांटेज लेने की कोशिश करता है तो फिर छह पेनल्टी रन लगाना चाहिए। इससे बिना किसी विवाद के बल्लेबाज ऐसा करना बंद कर देंगे।"

Thought’s Harsha?Umpires discretion.. 6 penalty runs if obviously trying to gain unfair advantage by leaving crease early?Would stop batters doing it without all the controversy twitter.com/bhogleharsha/s…

हर्षा भोगले ने भी इसका जवाब दिया और कहा "आपका सुझाव जानकर अच्छा लगा। मैं चेन्नई में एक मैच के लिए उपलब्ध रहूंगा। अगर आपके पास समय हो तो मिलते हैं और उम्मीद है कि आप फिट होंगे और जल्द ही मुकाबला खेलेंगे।"

@benstokes38 Happy to get your perspective, Ben. I am doing a game in Chennai if you have a few minutes. And hope you are fit and playing again soon

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment