IPL 2023 - आरसीबी के गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव और एबी डीविलियर्स के बीच तुलना करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं
सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अगर आपको गेंदबाजी करनी है तो फिर एग्जीक्यूशन काफी शानदार रखना होगा क्योंकि वो जरा सी गलती का पूरा फायदा उठाते हैं। हालांकि हर्षल ने ये भी कहा कि डीविलियर्स ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज थे।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं। वो मुंबई इंडियंस टीम के साथ 2011 में जु़ड़े थे और तबसे लेकर अभी तक उनके लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई के लिए 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

एबी डीविलियर्स सूर्या से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज थे - हर्षल पटेल

हर्षल पटेल के मुताबिक एबी डीविलियर्स ज्यादा बेहतर तरीके से गेंदबाजों पर हावी हो जाते थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा "सूर्यकुमार यादव जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आपको अपनी प्लानिंग और एग्जीक्यूशन पर काम करना होगा। उसके बाद वो क्या करते हैं ये उनके ऊपर डिपेंड करता है। ये पहली बार नहीं है जब मेरे सामने इस तरह की मुश्किलें आई हैं। एबी डीविलियर्स सूर्या से ज्यादा बेहतर थे। वो आपको वहां पर गेंदबाजी करने के लिए मजबूर कर देते थे जहां पर चाहते थे।"

हर्षल पटेल ने आगे कहा "सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपको ऑफ स्टंप के बाहर से स्वीप कर देंगे। इसके अलावा उनके पास ऐसी क्षमता है कि वो गेंद को हमेशा अपनी बॉडी पर ले सकते हैं। इससे उनको अपने आपको एडजस्ट करने का मौका मिल जाता है।"

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह से शॉट खेलते हैं उसकी वजह से उन्हें एबी डीविलियर्स की ही तरह मिस्टर 360 डिग्री नाम भी दिया गया है।

Quick Links

Edited by Nitesh