रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब वो आईपीएल में खेलते थे तो विराट कोहली को आउट करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किलें आती थीं। इमरान ताहिर के मुताबिक इस सीजन कोहली को आरसीबी के लिए काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।
आईपीएल में बुधवार को 36वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। पिछले दो मैचों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भी जीत दर्ज करते हुए टीम अंक तालिका में लंबी छलांग लगाना चाहेगी।
इमरान ताहिर ने इस मैच से पहले विराट कोहली की काफी तारीफ की और उन्हें अहम सलाह भी दी। ताहिर के मुताबिक विराट कोहली को क्रीज पर ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।
विराट कोहली को क्रीज पर टिकने की कोशिश करनी चाहिए - इमरान ताहिर
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "विराट कोहली एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। मुझे हमेशा ही उन्हें आउट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मैं चाहता हूं कि वो आईपीएल में काफी ज्यादा रन बनाएं। आरसीबी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और इसी वजह से विराट कोहली को चाहिए कि वो विकेट पर लंबा टिकें और ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं।"
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के इस सीजन अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है और तीन मैच वो हारे हैं। आरसीबी चाहेगी कि इस मुकाबले में भी जीत हासिल की जाए। हालांकि इसके लिए विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी जैसे बल्लेबाजों को एक बार फिर ज्यादा रन बनाने होंगे। टीम इस सीजन केवल दो-तीन बल्लेबाजों पर ही डिपेंड रही है।