अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) पहली बार आईपीएल (IPL 2023) में खेल रहे हैं और वह अच्छी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले गुरबाज अपने खाली समय में दोस्तों संग गोल्फ खेलने पहुंचे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
21 वर्षीय रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिये अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। आईपीएल 2022 में वह पूरे सीजन में बेंच गर्म करते नजर आये थे। 16वें चरण में खेले अब तक छह मैचों में गुरबाज 30.50 की औसत और 145.24 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
30 अप्रैल, रविवार को गुरबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गोल्फ खेलने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे कि उन्हें गोल्फ खेलते हुए शॉट लगाना नहीं आता, लेकिन बाद में गुरबाज एक बेहतरीन शॉट लगाते हैं।
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
कैसा था ये?
गौरतबल है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध खेलते हुए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रचा था। मेगा लीग में अफगानिस्तान की ओर से अर्धशतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। अब तक आईपीएल में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज अफगानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, लेकिन वह इस लीग के एक मुकाबले में 50 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे।
टूर्नामेंट में केकेआर की टीम अब अपना अगला मैच 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलने उतरेगी। अब तक खेले 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में टीम आठवें स्थान पर है।