आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। ऐसे में सभी टीमों ने एकजुट होकर अपनी तैयारियों की शुरुआत भी कर दी है। इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पंजाब किंग्स टीम की सबसे बड़ी समस्या का खुलासा किया है।
दरअसल, जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी हर ऑक्शन में कई सारे नए खिलाड़ियों को खरीदती है और पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर देती है। इसके चलते उनकी कोर टीम तैयार नहीं हो पाती है। इसके अलावा, यदि अन्य फ्रेंचाइजी पर नजर डालें तो वह अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखती है।
इरफान पठान ने इस पर कहा है कि वह हर साल अपनी कोर बदलते रहते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी समस्या रही है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा,
उनकी कोर में हमेशा समस्या रही है। कई सालों से उनका कोर बदलता रहता है। जितने साल आईपीएल खेला गया है, उतने ही बार उन्होंने अपना कोर बदला है।
पंजाब के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है - इरफ़ान पठान
गेंदबाजी के नजरिए से बात करते हुए पठान ने कहा कि मोहाली एक ऐसा मैदान है जहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। उनका मानना है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में इसका जरूर फायदा उठाएगी क्योंकि उनके पास अच्छे-अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने इस टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ में से एक भी बताया।
इरफान ने कहा,
मैंने वहां तीन साल तक क्रिकेट खेला है। मैंने देखा है कि अगर आप सीम मारते हैं या उचित बैकस्पिन प्रदान करते हैं, तो आपको मदद मिलती है। मैदान के किनारे बड़े हैं। अगर आपको इस बात का अंदाजा है कि किस लेंथ में गेंदबाजी करनी है, तो यह गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। सैम करन, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह क्वालिटी वाले गेंदबाज हैं। उनके पास दो बाएं हाथ के और रबाडा के रूप में एक दाएं हाथ का भी गेंदबाज है, जो उस फुल लेंथ को हिट करता है। यह एक बड़ा अंतर बनाता है और मेरा मानना है कि यदि आप उपलब्धता के आधार पर जांच करते हैं तो यह यह गेंदबाजी इकाई सभी आईपीएल टीमों के बीच यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है।