IPL 2023 - उमरान मलिक को बाहर करने पर भड़के इरफान पठान...सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट को लेकर कही ये बात

उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया
उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका नहीं दे रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इससे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) खुश नहीं हैं। उन्होंने उमरान मलिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने सही तरह से उमरान मलिक को हैंडल नहीं किया और उन्हें बाहर बैठा दिया।

उमरान मलिक के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में उमरान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10.35 की हाई इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी स्पीड में भी गिरावट देखी गई है और शायद यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया।

उमरान मलिक को लेकर इरफान पठान ने किया ट्वीट

हालांकि इरफान पठान का मानना है कि टीम मैनेजमेंट ने उमरान को अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठा हुआ है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया।

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने अपनी स्पीड के दम पर पिछले आईपीएल सीजन काफी सफलता हासिल की थी और वो एक पॉपुलर गेंदबाज भी बन गए थे। इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में भी जगह मिली थी। हालांकि वो अपने उस मोमेंटम को लगातार बरकरार नहीं रख पाए और ये सीजन उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा। यही वजह है कि उन्हें जिन मैचों में खिलाया भी जा रहा था, उसमें उनसे काफी कम गेंदबाजी करवाई जा रही थी और अब प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया है। सनराइजर्स के पास डेल स्टेन जैसा कोच है लेकिन इसके बावजूद उमरान की गेंदबाजी में सुधार नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता